जब भी आप Play Store में किसी एप्लीकेशन का अपडेट चेक करने जाते हैं तो आपने Android System Webview को जरूर नोटिस किया होगा। आपके दिमाग में भी यह ख्याल आया होगा कि आखिर यह कैसी ऐप है जो अपडेट ही नहीं होती और बार–बार इसका Update आता ही रहता है।
तो दोस्तों ऐसे ही सवालों के जवाब के लिए हमने इस पोस्ट को खास आपके लिए लिखा है इस पोस्ट में हम एंड्राइड सिस्टम वेबव्यू से संबंधित पूरी जानकारी देंगे। आपके लिए इस चीज को जानना जरूरी है। इसलिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Android System Webview क्या होता है?
Android Webview को गूगल के द्वारा बनाया गया है। यह सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ही होता है। इसको अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती। जिस किसी के पास एंड्रॉयड डिवाइस है। उन्हें स्मार्टफोन मे पहले से ही Install मिलता है। इसको गूगल के द्वारा Android Users के लिए वेब पेजेस को तेज और आसानी से दिखाने के लिए बनाया गया।
Android System Webview को update करना जरुरी है?
जी हां एंड्राइड सिस्टम वेबव्यू को समय–समय पर अपडेट करते रहना जरूरी है। इसके लिए जब भी समय मिले गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट को चेक करते रहे। इसमें इतनी ज्यादा अपडेट Android Webview के इसलिए आते हैं। जो भी आप internet पर सर्च करते हैं। आपके अकाउंट के बचाव के लिए सुरक्षा संबंधी अपडेट आते हैं। समय–समय पर सुरक्षा को ओर कड़ा किया जाता है।
ताकि आपके इंटरनेट पर सर्च हमेशा चलती रहे। Webpages के बेहतर अनुभव के लिए इसे Update हमेशा करें। अगर हम एंडॉयड सिस्टम वेबव्यू को Update ना करे। तो हमारे सामने Page Crash,Application Crash,Page Speed Slow, Internet Browsing Problem जैसी समस्या आती है। हमेशा इसे अपडेट करके रखें।
Android System Webview का क्या काम है?
Android System Webview हमें अपने एंड्राइड स्मार्टफोन मे वेब पेजेस का View दिखाता है। यानी कि जब भी हम अपने इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करते हैं। उसमें किसी टॉपिक पर सर्च करते हैं। उस ब्राउजर में वेब पेज खुलते हैं। एंडॉयड सिस्टम वेबव्यू इन वेब पेजस को तेज गति से ओपन करता है। इसके अलावा हमारे एंड्राइड में जो भी एप्लीकेशन होती है।
उनमें किसी प्रोडक्ट या चीज के लिए अलग से इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ती। System Webview की मदद से ऑटोमेटिक आसानी से पेज खुल जाता है। ऐसे में हमारे 2 से 3 सेकंड बच जाते हैं। गूगल के द्वारा जो भी एप्लीकेशन बनाई गई हैं। उनमें एंड्राइड सिस्टम वेबव्यू का उपयोग किया जाता है।
- Aadhaar Card में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे पता करें?
- Solar Panel क्या है | Solar Panel को कैसे बनाया जाता है?
Android System Webview क्यों Update नही होता?
प्ले स्टोर पर जब हम एंड्राइड सिस्टम वेबव्यू को अपडेट करने के लिए अपडेट बटन पर क्लिक करते हैं तो यह अपडेट नहीं होता।इसका क्या कारण हो सकता है तो दोस्तों इसका कारण आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जिन एप्लीकेशन का आप उपयोग करते हैं।उनका “Cache” हो सकता है। इसलिए आप अपने द्वारा यूज़ की गई एप्लीकेशन के “Cache” को क्लियर करते रहें। जिससे आपके Smartphone की मेमोरी फ्री होंगी। आपके वेब पेज को लोड होने में गति मिलेगी।
दूसरा कारण जब आप एंड्राइड सिस्टम वेबव्यू को अपडेट करते हैं तो आपके स्मार्टफोन बैकग्राउंड में कई एप्लीकेशन Run करती रहती है। ऐसे में जो आपका एंड्राइड सिस्टम वेबव्यू होता है। वह काम कर रहा होता है यानि किसी एप्लीकेशन के वेबपेज को संभाल रहा होता है। इसलिए भी यह सिस्टम अपडेट नहीं हो पाता।
Android System Webview को 1 मिनट मे अपडेट करे।
एंडॉयड सिस्टम वेबव्यू का अपडेट ना होना। एक तरह से हमें परेशान सा कर देता है। ऐसे में अगर हम इसे अपडेट ना करें तो Web Suffering में समस्या दिखाई देने लग जाती है। इसे जल्दी से कैसे अपडेट करें। चलिए जानते हैं जो प्रक्रिया हम आपको बता रहे हैं।वह तकरीबन सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में उपयोग में लाई जा सकती है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है।
- इसके बाद हम Settings में एप्लीकेशन पर जाना है। इसके बाद हमारी मोबाइल स्क्रीन पर सभी एप्लीकेशन दिखाई देंगी।आपको गूगल प्ले स्टोर को सर्च करना है।
- गूगल प्ले स्टोर वाले ऑप्शन पर Ok दबाना है और फिर Storage पर “Ok” दबा दें।
- अब स्टोरेज के अंदर ‘Clear Data’ का ऑप्शन मिलेगा। आपको इस पर ok दबा देना है।
- इसके बाद गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और एंड्राइड सिस्टम वेबव्यू के Update बटन पर क्लिक कर देना है। आपका एंड्राइड सिस्टम अपडेट होना शुरू हो जाएगा।
दुसरा तरीका–
सबसे पहले आप अपनी बैकग्राउंड में चल रही सभी Activities को बंद कर दें। जैसे आपके फोन की लोकेशन,ब्लूटूथ,बैकग्राउंड में कोई Application चल रही हो। सभी Apps को बंद कर दें और Play Store को ओपन करें। और एंड्राइड सिस्टम वेबव्यू पर जाकर इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर दे। कुछ मिनटों में डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी।
ध्यान रहे: सिर्फ एंड्राइड सिस्टम वेबव्यू को इंस्टॉल करें। डाउनलोड होने के बाद दूसरी किसी ऐप को इंस्टॉल करें। आपकी समस्या हल हो जाएगी।
निष्कर्ष –
आज हमने Android System Webview के बारे में जाना। आपको हमारी आप पोस्ट पसंद आई तो हमें कमेंट के जरिए अवश्य बतायें।