(Direct Link) इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently Delete कैसे करें? 2023

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently Delete कैसे करें के बारे में इस पोस्ट में जानकारी दूंगा। कई बार हमारे सामने ऐसी कुछ परिस्थितियां जाती है। जिससे हमें अपने Instagram के Account को डिलीट करना पड़ता है।

Instagram Account Permanently कैसे डिलीट करें

अगर आप जल्दी से अपनी Instagram ID को डिलीट करना चाहते हैं। तो आप एकदम सही पोस्ट पर आए हैं। आपको इंस्टाग्राम के Deletion Process को पूरी अच्छी तरह से समझना होगा। इसलिए पूरी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

इंस्टाग्राम में Deactivate और Permanent का मतलब

जब भी आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहेंगे। वहां आपको अपने अकाउंट को डिलीट करने के दो ऑप्शन मौजूद होंगे। जिनके बारे में आप अच्छे से जान लीजिए।

Deactivate Instagram Account

इस Process में आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट नहीं होता। बल्कि आप कुछ समय के लिए अपनी इंस्टाग्राम आईडी को Deactivate कर सकेंगे। साथ ही आपको Instagram यह सुविधा देता है। जिससे आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा। 

किसी भी यूजर को आपकी इंस्टाग्राम Profile नहीं दिखाई देगी। आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी को दोबारा से पासवर्ड लगाकर Log-in करेंगे। आपकी इंस्टाग्राम आईडी फिर से Live हो जाएगी।

Permanently Delete Instagram Account

इस प्रोसेस के द्वारा आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा। आप दोबारा से अपनी ID को Recover नहीं कर सकेंगे। आपके इंस्टाग्राम में मौजूद सभी फोटोस,वीडियोस,संदेश,स्टोरीज सब कुछ Permanently Delete हो जाएगी।

Instagram Account Deactivate कैसे करें?

Step 1.- सबसे पहले अपने मोबाइल मे Chrome Browser को ओपन करें और सर्च में Instagram.com लिखकर सर्च करें।

Instagram Account Permanently

Step 2.- इसके बाद इंस्टाग्राम वेबसाइट ओपन हो जाएगी अपना Username और Password भरकर Log-in कर ले।

Instagram Account Permanently step 3
इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently Delete कैसे करें?


Step 3.-
अब आपका Account Login होने के बाद ऊपर Corner मे आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगी। Picture पर क्लिक करें। फिर प्रोफाइल ऑप्शन पर ‘ok’ दबा दें।

Instagram Account Permanently step 4

Step 4.- इसके बाद आपको Edit Profile लिखा दिखाई देगा। उस पर ‘ok’ दबाए फिर आपकी पूरी प्रोफाइल Edit सेटिंग दिखाई देगी। जहां सबसे नीचे Temporarily Disabled My Account लिखा दिखाई देगा। इस पर ‘ok’ दबाए।

Instagram Account Permanently step 5

Step 5.- इसके बाद आपका Main Page ओपन हो जाएगा। जहां से आप अपना Account Deactivate का Reason चुने और पासवर्ड भर के Temporarily Disabled My Account  पर “ok” दबा दें। आपका अकाउंट Deactivate हो जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Instagram Account Temporary Disabled कर सकते हैं।

यह भी पढे

इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently Delete कैसे करें?

इंस्टाग्राम अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करना आसान है। इसके लिए हम आपको Delete Instagram Account Permanently यह लिंक दे रहे हैं। इस पर क्लिक करते ही आप अपने इंस्टाग्राम के Log-In पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां से आप सीधा अपने अकाउंट को Remove कर सकते हैं।

जैसी नीचे चित्र में दर्शाया गया है

Instagram Account Permanently step 6

*ध्यान देने योग्य कुछ बातें ::

1. अकाउंट डीएक्टिवेट करने पर आपकी Instagram Profile किसी को दिखाई नहीं देगी। आपको दोबारा से Username और Password भरना होगा। आपकी प्रोफाइल ऐसे “Activate” हो जाएगी।

2. इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट करने पर आपकी प्रोफाइल की कोई भी पिक्चर, वीडियो, स्टोरीज आदि रिमूव नहीं होगी।

3. Instagram अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने पर आपका प्रोफाइल डाटा कभी वापस नहीं आएगा Permanently आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा। साथ ही आप उस अकाउंट के जैसा Username दोबारा नहीं बना सकेंगे।

Conclusion ( निष्कर्ष )

आखिर में दोस्तों इंस्टाग्राम अकाउंट पर अगर आपके फॉलोअर्स की अच्छी खासी संख्या है। तो आप अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट ना करके डीएक्टिवेट कर दें। भविष्य में आप उस अकाउंट का उपयोग दोबारा कर सकते हैं। खैर यह मेरी निजी राय है।

तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently Delete कैसे करें? कैसी लगी यह हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं। साथ ही आप हमें कमेंट में पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो आपके दोस्तों में इसे शेयर अवश्य करें।

मेरा नाम Abhishek है। इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूं। मै Yoabby.com पर सभी आर्टिकल को हिंदी भाषा में लिखता हूं। मुझे लिखने का बहुत पहले से ही शौक था। ब्लॉगिंग के द्वारा मैं अपने शौक को भी पूरा कर रहा हूं। और साथ ही YoAbby.com पर आए लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में हिंदी भाषा में आर्टिकल उपलब्ध करवा रहा हूं।

Leave a Comment