आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

नमस्कार,दोस्तों आज हम आपको आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे पता करें।  इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे।ऐसा हो सकता है कि हम अपना मोबाइल नंबर बदल दें और कोई दूसरा नंबर खरीद लें ऐसे में हम यह भूल जाते हैं कि यह नंबर Aadhaar Card में रजिस्टर्ड हो सकता है। अब काफी दिन गुजर जाने के बाद हम अपना मोबाइल नंबर भूल जाते हैं।

आधार कार्ड

इसके लिए Aadhaar Card में हमारा कौन सा Mobile Number  रजिस्टर्ड है। पता लगाने के लिए हमे ऑनलाइन फॉर्म भरने वाली दुकान पर जाना पड़ता है। अब इतने छोटे से काम के लिए दुकानदार हमसे 20 से ₹30 रूपये चार्ज करता है। दोस्तों हम अपना आधार कार्ड मे रजिस्टर नंबर को मिनिटस में घर बैठे अपने मोबाइल से ही Check कर सकते हैं। चलिए इस पोस्ट के जरिए जानते हैं।

आधार कार्ड में मोबाइल रजिस्टर्ड होने के फायदे? 

जिस नंबर को आप अपने मोबाइल मे उपयोग कर रहे हैं अगर वह आपके आधार कार्ड में Registered है तो आप Aadhaar Card कीऑनलाइन सर्विसेज का फायदा ले सकते हैं।

  1. आप नए Number को जोड़ सकते हैं।
  2. अपने Aadhaar Card को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं।
  3. कौन सा बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक है यह जान सकते हैं।
  4. आधार कार्ड बनाते समय आपने जो Fingerprint लगाए वह जानकारी ले सकते हैं।
  5. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप अपने आधार कार्ड नंबर को जान सकते हैं।
  6. आधार कार्ड में हुई गलती को ठीक कर सकते हैं।

इन सभी चीजों का फायदा लेने के लिए Aadhaar Card में फोन नंबर रजिस्टर्ड होना बहुत जरूरी है। जब हम इनमें से किसी भी चीज के बारे में जानते हैं तो आप जो फोन नंबर अपने Mobile में यूज कर रहे हैं। उस पर OTP (One Time Password) जाता है। अगर आपने उस रजिस्टर्ड नंबर को बदल लिया है तो आपको अपना नया नंबर आधार कार्ड में लिंक करवाना चाहिए।

आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

Aadhaar card

  • पहला कदमसबसे पहले हम अपने इंटरनेट Browser मे UIDAI को भरेंगे। आपके सामने सबसे पहले नंबर पर UIDAI की वेबसाइट दिखाई देने लग जाएगी। इस पर Ok दबाएं।
  • दूसरा कदम आपके सामने UIDAI यानी कि आधार कार्ड की पूरी वेबसाइट खुल जाएगी
  • तीसरा कदम अब आपको थोड़ा नीचे जाना है और आधार सर्विस में Verify An आधार कार्ड पर ok दबाना है। जैसा कि नीचे चित्र मे दिखाया गया है।aadhaar card
  • Ok दबाने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • चौथा कदमअब नए पेज में आपको अपने आधार कार्ड के नंबर को भरना होगा। इसके साथ ही नीचे दिए गए Captcha को सही ढंग से भरना होगा। Small Letter और Capital Letter को ध्यान से भरे। भरने के बाद Proceed to Verify पर ok दबा दे।

Aadhaar card mobile number verification

  • पांचवा कदम अब आपका Verification पूरा हो जाएगा और आप के Aadhaar Card से संबंधित पूरी जानकारी आपको दिखाई देगी। मोबाइल नंबर मे आपको आपके आधार कार्ड में जो नंबर रजिस्टर्ड है।

Aadhaar link

उसके अंतिम के तीन डिजिट दिखाए जाते हैं इससे आप याद कीजिए कि वह कौन सा नंबर है। जिसके अंतिम नंबर इस Verification में दिखाई दे रहे हैं।

आपने क्या सिखा –

आख़िर में दोस्तों हम आपको कहना चाहेंगे कि जिस भी कार्य को आप अपने मोबाइल से आसानी से कर सकते है। उसके बारे में आपको पता होना चाहिए। आपको इन जैसी छोटी-छोटी चीजों का पता होना चाहिए। आपको इन बातों का पता नही होता।

जिससे जब भी आप अपनी समस्या के हल हेतु किसी ऑनलाइन फार्म शॉप में जाते है। तो वह आपसे ज़्यादा पैसे लेते है। इसीलिए टेक्नॉलजी सम्ब्न्धित छोटी-छोटी समस्या को अपने मोबाइल से या कम्प्यूटर,लैप्टॉप पर घर बैठे सही करना सीखे।

तो दोस्तों अब आपने जान लिया है कि आधार कार्ड मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का कैसे पता करे? अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो हमें कमेंट के जरिए अवश्य बतायें।

मेरा नाम Abhishek है। इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूं। मै Yoabby.com पर सभी आर्टिकल को हिंदी भाषा में लिखता हूं। मुझे लिखने का बहुत पहले से ही शौक था। ब्लॉगिंग के द्वारा मैं अपने शौक को भी पूरा कर रहा हूं। और साथ ही YoAbby.com पर आए लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में हिंदी भाषा में आर्टिकल उपलब्ध करवा रहा हूं।

Leave a Comment