Deep Nostalgia क्या है | Deep Nostalgia कैसे काम करता है?

Deep Nostalgia क्या हैपिछले काफी दिनों से आपने ऐसे वीडियोस अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखे होंगे। जो कि भगत सिंह और स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों की पिक्चर को एकदम इतना असली दिखाते हैं। जैसे कि वह उनकी बिल्कुल असली वीडियोस है। हम आपको अपनी इस पोस्ट में ऐसी ही Animated Videos को कैसे बनाया जाता है। बताएंगे यह सब Deep Nostalgia तकनीक के जरिए बनाई जाती है।

चलिए इस टेक्नोलॉजी के बारे में आगे जानते हैं। Deep Nostalgia क्या है और कैसे काम करता है Deep Nostalgia तकनीक के द्वारा आप अपने दादादादी जो इस दुनिया में नहीं रहे। उन लोगों की Animated Videos भी बना सकते है।

Deep Nostalgia क्या है? What is Deep Nostalgia in Hindi

Deep Nostalgia क्या है

Deep Nostalgia आज के समय की एक ऐसी Technology है। जिससे आप अपने परिवार वालों या दादादादी जो कि इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी आपके पास Picture है तो आप Deep Nostalgia तकनीक के जरिए उनके चेहरे को फोटो मे Movement करते देख सकते हो। इसे ही Deep Nostalgia Technology कहते हैं।

हालांकि Deep Nostalgia Technology को आए काफी साल हो चुके हैं। परंतु सोशल मीडिया पर बहुत से लोग अब इस तकनीक का प्रयोग अपनी तरहतरह की एनीमेटेड वीडियोस बना रहे हैं। आपने भी कहीं ऐसी वीडियोस देखी होंगी। जिनमें भगत सिंह,स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों के चेहरे को ऐसे दिखाया है। जैसे कि उनके चेहरे एकदम असली Movement कर रहे हो।

Deep Nostalgia Computer AI(Artificial Intelligence) बनाने वालों ने इस टेक्नोलॉजी को काफी हद तक सुधारा है।जो परिणाम हम कई एनीमेटेड वीडियोस में देख रहे हैं। जो कि एक नॉर्मल Picture को बिल्कुल जीवंत लुक प्रदान करती है। पहले यह टेक्नोलॉजी ऐसी नहीं थी।

Deep Nostalgia कैसे काम करता है?

Deep Nostalgia एक ऐसी उभरती तकनीक है जो की पूरी तरह से एक Computer Artificial Intelligence पर आधारित है।पिक्चर को सही ढंग से Analyze करना पिक्चर को ब्लैक एंड वाइट से रंगीन बनाना। सब कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा होता है जो कि कंप्यूटर सिस्टम में मौजूद होते हैं।

Deep Nostalgia टेक्नोलॉजी में Learning Machine के द्वारा कंप्यूटर को बताया जाता है कि चेहरों को किस प्रकार से मूवमेंट देनी है। चेहरे के हावभाव सभी बारीक से बारीक पहलुओं को कंप्यूटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समझता है और जब हम अपनी किसी पिक्चर को इस Technology के तहत बिल्कुल असली बनाने की कोशिश करते हैं। तो Artificial intelligence पूरी पिक्चर को पढ़ने के बाद हमें ऐसी एनीमेटेड वीडियोस बना कर देता है। जैसे कि वह Picture बिल्कुल असली मूवमेंट कर रही हो।

जरूर पढ़ें

My Heritage App क्या है | My Heritage App कैसे यूज करे?

Deep Nostalgia Technology को कैसे यूज़ करें?

Deep Nostalgia एक कंप्यूटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित तकनीक है। यह मात्र एक तकनीक है परंतु इस तकनीक का उपयोग करने के लिए हम My Heritage App का उपयोग करते हैं। आज जो भी पिक्चर आपको एनीमेटेड वीडियोस में दिख रही है। वह इसी My Heritage App की सहायता से बनाई गई है। हालांकि आप अपनी किसी पिक्चर को असली जैसा बनाने में My Heritage Website का भी यूज़ कर सकते है।

My Heritage App

आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से सीधा डाउनलोड कर सकते हैं। इस My Heritage App को डाउनलोड करने के बाद इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। आप अपने फेसबुक अकाउंट या गूगल अकाउंट से सीधा Sign-up कर सकते हैं। Sign-up करने के बाद आपको अपना नाम अपनी उम्र को भरना होगा। इसके बाद आपके सामने इस ऐप के कई बेहतरीन फीचर्स नजर जाएंगे। आप अपनी Photo को अपलोड करके अपनी एनीमेटेड वीडियोस को बना सकते हैं।

Deep Nostalgia और My Heritage App पर मेरी राय !

आपने यह तो जान लिया कि Deep Nostalgia क्या है और Deep Nostalgia कैसे काम करता है? ऐसी टेक्नोलॉजी उन लोगों के लिए बहुत लाभकारी है। जो कि किसी अपने को खो चुके हैं। इस टेक्नोलॉजी के द्वारा वे अपने करीबी के चेहरे को हंसता हुआ Movement करता हुआ देख सकते हैं। 

अगर आपके पास ऐसी कोई पिक्चर हो जो बहुत पुरानी हो। उसे भी Deep Nostalgia Artificial Intelligence Technology के द्वारा रंगीन और उस पिक्चर में बिल्कुल असली प्रतिक्रिया करवाई जा सकती है। मेरी राय में यह एक बेहतरीन Technology है जो आगे जाकर बहुत काम आने वाली है।

मेरा नाम Abhishek है। इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूं। मै Yoabby.com पर सभी आर्टिकल को हिंदी भाषा में लिखता हूं। मुझे लिखने का बहुत पहले से ही शौक था। ब्लॉगिंग के द्वारा मैं अपने शौक को भी पूरा कर रहा हूं। और साथ ही YoAbby.com पर आए लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में हिंदी भाषा में आर्टिकल उपलब्ध करवा रहा हूं।

Leave a Comment