ब्लॉगर में Crawlers And Indexing सेटिंग्स कैसे करें?

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको ब्लॉगर में Crawlers And Indexing सेटिंग्स कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी देंगे। ब्लॉगर के न्यू अपडेट के बाद इसके सभी ऑप्शन को थोड़ा बदला गया है। जो भी व्यक्ति अपना नया ब्लॉग बना रहे हैं। उनके सामने ब्लॉग की सेटिंग को लेकर काफी परेशानियां सामने रही है।

इसमें सबसे जरूरी सेटिंग क्रॉलर एंड इंडेक्सिंग की है। जिसको लोग सही से समझ नहीं पाते और सेटिंग करने में गलतियां कर देते हैं। तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।

Crawlers And Indexing सेटिंग्स क्या होती है?

ब्लॉगर में दिए गए इस ऑप्शन की सेटिंग सबसे जरूरी होती है। Crawler का मतलब गूगल क्रॉलर है जो कि आपकी ब्लॉग साइट को crawl करने आते हैं। यानी कि आपने अपनी Blog में कितनी पोस्ट लिखी है। किसके बारे में लिखी है। यह क्रॉलर आपकी साइट को Read करते हैं। जिससे आपकी साइट पर क्या सामग्री उपलब्ध है। गूगल को पता चलता है।

ब्लॉगर में Crawlers And Indexing सेटिंग्स कैसे करें?

Indexing का मतलब होता है। आपके ब्लॉग साइट पर उपलब्ध आर्टिकल को गूगल के सर्च रिजल्ट में जोड़ना यानी इंडेक्स करना। जब भी आप किसी पोस्ट को अपनी Blog में अपलोड करते हैं तो उस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने गूगल के क्रॉलर आते हैं. क्रॉलर के द्वारा पोस्ट पढ़ने के बाद पोस्ट को इंडेक्स किया जाता है। इंडेक्स करने के बाद ही किसी व्यक्ति के द्वारा गूगल पर पूछे गए क्वेश्चन में आपकी पोस्ट उस व्यक्ति के आगे पेश होगी।

इसलिए ब्लॉगर की क्रॉलर एंड इंडेक्सिंग सेटिंग सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसी सेटिंग पर गूगल को आपके ब्लॉग और ब्लॉग पर डाली गई पोस्ट के बारे में पता चलता है। इसलिए आगे इस को ध्यानपूर्वक समझें और हमारे द्वारा उपलब्ध सेटिंग को अपने ब्लॉग में अप्लाई करें।

ब्लॉगर में Crawlers And Indexing सेटिंग्स कैसे करें?

सही तरह से समझाने के लिए हमने नीचे एक Picture दी है। जिससे यह पता लग जाता है कि हम बारी बारी से किस ऑप्शन के बारे में जानकारी देंगे। इसी तरह आपके ब्लॉग की सेटिंग में भी ऐसे ही सेटिंग्स ऑप्शन है। जिसकी मदद से आप को समझने में आसानी होगी।Blogger Crawlers And Indexing

पहला चरण- Enable Custom robots.txt

सबसे पहले आपको custom robots.txt को Enable करना होगा। इसके बाद ही आप अगले ऑप्शन को ओपन कर पाएंगे।

दूसरा चरण- Custom robots.txt

इस ऑप्शन में आपको हमारे द्वारा नीचे बॉक्स में दिया गया एक कोड मिलेगा। आपको अपने custom robots.txt ऑप्शन में इस कोड को कॉपी करके पेस्ट कर देना है और इससे ऊपर क्लिक कर देना है।

नीचे दिए गए कोड को देखें।

User-agent: Mediapartners-Google

Disallow:

User-agent:

Disallow: /search

Allow: /

Sitemap: https://www.YourBlogSiteName.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500

कोड बॉक्स में आपको YourBlogName की जगह आपकी ब्लॉग साइट का Url डालना होगा अगर आपका डोमेन .com का है तो .com लगाएं अगर .in का है तो .in का प्रयोग करें।

robots.txt क्या है?

गूगल आपकी साइट को समयसमय पर Read करता रहता है। अपने Crawler और Bots वेबसाइट,ब्लॉग साइट पर भेजता रहता है कि आपने अपनी साइट पर क्या कुछ पोस्ट डाल रखे हैं। robots.txt के द्वारा साइट का मालिक यानी आप गूगल क्रॉलर और बोटस को यह बताते हैं कि मेरी Site में से आपको किस किस पेज को Crawl करना है और किस पेज या आर्टिकल को index करना है।

कस्टम रोबोटस.txt मे जो कोड आपको हमने उपलब्ध करवाया है वह आपकी साइट की robots.txt फाइल है।

तीसरा चरण- Enable Custom Robots Header Tags

अगर आपकी साइट गूगल पर 3 महीने पुरानी होने पर भी गूगल सर्च में दिखाई नहीं देती तो इसका कारण आपने रोबोट हेडर टैग में गलत ऑप्शन को चुना है आप सबसे पहले Header Tag को अनेबल करें।

इसके बाद जैसा आपको नीचे पिक्चर में दिखाया गया है ठीक वैसे ही ऑप्शन को चुने।

▪︎Home Page Tags

Homepage tags Blogger crawl and indexing

इसमें आप “All” को चुने और “noodp” को चुने और सही तरह से चेक करें फिर सेव पर क्लिक करें।

▪︎Archive And Search Page Tags

Homepage tags Blogger crawl and indexing Hindi

जैसे कि चित्र में दिखाया गया है इसमें आप “noindex” और “noodp” को चुनना है और सेव पर क्लिक कर देना है।

▪︎Post And Page Tags

Homepage tags Blogger crawl and indexing

इसमें आप “All” को चुने और “noodp” को चुनना है और सेव पर क्लिक करें।

निष्कर्ष

आपको हमने जिन ऑप्शन के बारे में बताया। वह ही आपकी ब्लॉग साइट को गूगल सर्च इंजन में index करवाने के लिए काफी होते हैं। ऊपर दी गई सभी सेटिंग्स को अपने Blog में अप्लाई करें।

अंतिम ऑप्शन Google Search Console बचा है। इसमें आपको अपने Domain को सबमिट करना होता है। इसकी एक अलग से पोस्ट हमारे द्वारा लिखी जाएगी। जिसमें गूगल सर्च कंसोल के बारे में कंप्लीट जानकारी आपको उपलब्ध करवाई जाएगी।

तो दोस्तों आपको हमारी ब्लॉगर में Crawlers And Indexing सेटिंग्स कैसे करें? पोस्ट कैसी लगी। हमें कमेंट के जरिए अवश्य बताएं आपके द्वारा किए गए कमेंट हमें आपके लिए बेहतरीन और इनफॉरमशनल पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित करते हैं।

मेरा नाम Abhishek है। इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूं। मै Yoabby.com पर सभी आर्टिकल को हिंदी भाषा में लिखता हूं। मुझे लिखने का बहुत पहले से ही शौक था। ब्लॉगिंग के द्वारा मैं अपने शौक को भी पूरा कर रहा हूं। और साथ ही YoAbby.com पर आए लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में हिंदी भाषा में आर्टिकल उपलब्ध करवा रहा हूं।

2 thoughts on “ब्लॉगर में Crawlers And Indexing सेटिंग्स कैसे करें?”

Leave a Comment