गूगल ऐडसेंस क्या है? जाने ब्लॉग पर Adsense Approvel कैसे ले।

हेलो,दोस्तों आज हम आपको गूगल ऐडसेंस क्या है? जाने ब्लॉग पर Adsense Approvel कैसे ले। के बारे में पूरी जानकारी देंगे।अगर आप किसी ब्लॉग साइट, वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल को शुरू करना चाहते हैं तो आपका गूगल ऐडसेंस के बारे में जानना बहुत जरूरी है। साथ ही इस पोस्ट में हमने आपको Adsense अप्रूवल से जुड़ी बहुत से जरूरी बातें भी बताई हैं।

Internet से पैसे कमाने के लिए सभी लोग Adsense पर ही निर्भर है। साथ ही Advertisers की तरफ से ऐडसेंस एक बाजार है।जहां से वह अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन लगाकर मुनाफा कमाते हैं। चलिए Google Adsense के बारे में ओर ज्यादा जानते हैं। पोस्ट को पूरा पढ़ें ध्यान से समझें।

गूगल ऐडसेंस क्या है? What is Google Adsense Hindi

गूगल ऐडसेंस क्या है?

गूगल ऐडसेंस एक प्रोग्राम है जो कि गूगल के द्वारा चलाया गया है। गूगल ऐडसेंस हमें अपनी वेबसाइट व विडीओज़ पर Advertisement दिखाने की परमिशन देता है। इन्हीं विज्ञापनों से हम अपनी वेबसाइट,Youtube,मोबाइल ऐप के द्वारा पैसे कमा पाते हैं। आज Internet पर जितने भी लोग पैसे कमा रहे हैं।

उनको सबसे पहले Earning के लिए गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना पड़ता है। आप इंटरनेट पर जो भी कार्य करते हो जैसे कि अगर आप अपनी वेबसाइट चलाते हो। आपका कोई ब्लॉग है या आपका यूट्यूब चैनल है। आपको पैसे कमाने के लिए Adsense पर ही निर्भर होना होगा।

गूगल ऐडसेंस कैसे काम करता है? How Google Adsense Works Hindi

जब भी हम किसी Product को लेकर Google पर Search करते हैं तो हमें उस Product से संबंधित विज्ञापन दिखने शुरू हो जाते हैं। इन विज्ञापनों को Advertisers गूगल ऐड के जरिए जो लोग उस प्रोडक्ट से संबंधित Search करते हैं। हमको उसी प्रोडक्ट का Ads दिखाते हैं।

Advertisers वह होते हैं जो अपने किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन Internet पर Show करवाते हैं। आपने जब भी किसी Smartphone  के बारे में गूगल पर Search किया होगा। हमें उस फोन की Ads दिखना शुरू हो जाती है चाहे वह स्मार्टफोन हमें खरीदना भी ना हो काफी दिनों तक वह Ads हमें दिखाई देती है। चाहे हम यूट्यूब चलाएं Website ओपन करें या कोई सोशल मीडिया अकाउंट खोलें।

यह सब इसलिए होता है क्योंकि Advertisers ने अपने उस स्मार्टफोन से संबंधित Keyword की अच्छे से प्लेसमेंट Google Ads के जरिए की हुई होती है और गूगल Adsense को ऐसा प्रतीत होता है कि आपने उस Product के बारे में सर्च की है और उस Product को आप अवश्य ही खरीदना चाहते होंगे। तभी ऐडसेंस हमें बारबार उस Product के विज्ञापन Show कराता है।

Google Adsense Approvel से संबंधित जरूरी बातें

दोस्तों हर कोई गूगल ऐडसेंस का Approvel पाकर अपने Website के जरिए पैसे कमाना चाहता है। परंतु हम Adsense Approvel से संबंधित सबसे जरूरी बातों को नहीं जानते जो कि आपके ब्लॉग Site के ऐडसेंस अप्रूवल के लिए बहुत ही जरूरी होती है। जिन बातों को हम आगे आपको बताने वाले हैं उन्हें अपने Blog में जरूर Apply करें। ताकि आपको Approvel लेने में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

  1.  आपको अपनी साइट के लिए Top level domain को खरीदना चाहिए।
  2.  Fast loading theme का प्रयोग करें।
  3.  आपकी Theme का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए ताकि Visitors आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल को आसानी से पढ़ सके।
  4. अपनी वेबसाइट पर Organic traffic लाएं गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए आपकी साइट पर 10 से 20 लोगों का ट्रैफिक आना चाहिए।
  5. आपकी ब्लॉग साइट 3 महीना पुरानी होनी चाहिए। जिससे आपकी वेबसाइट वेब सर्च इंजन में आनी शुरू हो जाए।
  6.  आपकी ब्लॉग साइट पर 30+ आर्टिकल होनी चाहिए।
  7. आपके आर्टिकल कहीं से भी Copy नहीं होने चाहिए आपके द्वारा ही लिखे गए हो और 700 से ज्यादा शब्दों का Article हो तो अच्छा होगा।
  8. आपकी site पर Privacy Policy,About us,Contact us के पेज अवश्य होने चाहिए।
  9. Blog साइट अच्छी तरह से Customization हो हल्के रंग की Theme का उपयोग करें।
  10. ऐडसेंस अप्लाई करते वक्त आपकी उम्र 18+ वर्ष होनी चाहिए।
  11. आपके Blog design के हर ऑप्शन को Easy to navigate लायक बनाए ताकि जो यूजर्स आपकी पोस्ट को पढ़ने आए वह हर ऑप्शन Menu Bar,Sidebar को आसानी से समझ सके।
  12. अपने Blog में ऐसी कोई पोस्ट ना लिखे जो गूगल की Privacy policy के खिलाफ हो।
  13. ऐडसेंस कोड को अपने ब्लॉग Theme के <head सेक्शन में ध्यान पूर्वक लगाएं।
  14. Google Adsense अप्लाई करने के बाद धैर्य रखें।

आप ही ने सभी बातों को अपने ब्लॉग में जरूर अप्लाई करें आपको Adsense Approvel में कोई समस्या नहीं आएगी।

Google Adsense से पैसे कैसे कमाते है? Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

गूगल ऐडसेंस हमें अपनी Website पर विज्ञापन दिखाने की Permission देता है। गूगल ऐडसेंस एक Procedure के तहत आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए चेक करता है। गूगल ऐडसेंस के अधिकारियों के द्वारा आपकी वेबसाइट को Review किया जाता है। इसके बाद आपकी website विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार होती है। इन्हीं विज्ञापनों की सहायता से आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमाते हैं। इन्हीं Advertisement के आपको पैसे मिलते हैं। आप इस तरह से गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाते हैं।

ब्लॉग के लिए गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं?गूगल ऐडसेंस क्या है?

  •  सबसे पहले अपने Internet Browser में गूगल ऐडसेंस लिखकर Search करें और पहले नंबर पर आने वाले परिणाम पर क्लिक करें।adsense approvel
  • इसके बाद आपके सामने Sign up Now लिखा आएगा इस पर क्लिक करें।गूगल ऐडसेंस क्या है?
  • अब आपके सामने एक Form ओपन हो जाएगा।
  • इसमें सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट का URL भरना है।
  • दूसरे ऑप्शन में आपको अपना वह ईमेल Address भरना है। जिस पर आप अपने Google Adsense Account को मैनेज करना चाहते हैं। तीसरे ऑप्शन में आप ‘Yes’ को चुने और फिर Save And Continue पर ‘ok’ दबा दे।ब्लॉग पर Adsense Approvel कैसे ले।
  • इसके बाद आपको अपनी country को चुनना है।google Adsense
  • और नीचे Yes सिलेक्ट करके Create account पर ओके दबा दें।
  • इसके बाद आप गूगल ऐडसेंस Account Create हो जाएगा और आपके सामने एक नया फॉर्म Show होगा। जिसमें आपको अपनी पेमेंट डीटेल्स को भरना होगा।
  • Account Type मे – Individual को सिलेक्ट करे। और आगे अपना नाम,पता,शहर,आपके शहर या गांव का पिन कोड,आप किस राज्य में रहते हैं और अपना फोन नंबर और आखिर में ‘Submit’ पर ok कर दें।
  • इसके बाद आपको नया अकाउंट होने के कारण आपसे आपका फोन नंबर पूछा जाएगा। आप अपना Phone Number भरे। आपके फोन नंबर पर वेरिफिकेशन कोड जाएगा आपको उस Code को भरना है और आपका Adsense अकाउंट के लिए Blog अप्लाई भी हो जाएगा।

Note-  दोस्तो ध्यान रहे आपके Name और Address पर आपका पहले से Adsense अकाउंट नहीं होना चाहिए।वरना आपकोAdsense अप्रूवल नहीं मिलेगा और यह गूगल ऐडसेंस की Privacy Policy के खिलाफ भी है हर व्यक्ति का सिर्फ एक Adsense Account ही होता है।

  • आपके सामने “We are Reviewing Your Site” लिखा आएगा। इसका मतलब यह है कि आपके ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के अधिकारी Review करेंगे। जिसमें कि 1 दिन से लेकर 2 हफ्ते तक का समय भी लग सकता है। अगर आपका ब्लॉग Approve हो जाता है तो आपको अपनी ईमेल पर इससे सबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

इस लेख से आपने क्या सिखा ?

आखिर में दोस्तों मैं आप से कुछ बातें जरूर शेयर करना चाहूंगा Google Adsense के अधिकारी सबसे पहले आपके द्वारा लिखे गए Content को पढ़ते हैं। Blog साइट कैसी है चाहे वह WordPress पर हो या Blogger पर आपके द्वारा लिखा गया। Quality Content ही सिर्फ आपको ऐडसेंस अप्रूवल दिला सकता है। इसलिए जितना आपने उपर जाना उतना काफी है ज्यादा किसी की बातों में ना आए सिर्फ अपने क्वालिटी कंटेंट लिखने पर ध्यान दें।

अगर आपको हमारी गूगल ऐडसेंस क्या है? जाने ब्लॉग पर Adsense Approvel कैसे ले। पोस्ट पसंद आई तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं आपके दिए गए सुझाव हमें भविष्य में आपके लिए ओर बेहतर पोस्ट लाने के लिए मदद करेंगे।

मेरा नाम Abhishek है। इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूं। मै Yoabby.com पर सभी आर्टिकल को हिंदी भाषा में लिखता हूं। मुझे लिखने का बहुत पहले से ही शौक था। ब्लॉगिंग के द्वारा मैं अपने शौक को भी पूरा कर रहा हूं। और साथ ही YoAbby.com पर आए लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में हिंदी भाषा में आर्टिकल उपलब्ध करवा रहा हूं।

Leave a Comment