Signal Private Messenger की पूरी जानकारी – सिग्नल ऐप क्या है?

Signal Private Messenger ऐप को बीते दिनों में काफी प्रसिद्धि मिली है। बहुत ही कम समय में सिग्नल ऐप के 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स हो गए हैं। चलिए इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी लेते है।

सिग्नल ऐप का इतिहास

सिग्नल ऐप एक नॉन प्रॉफिटेबल ऐप है। यानी कि जिन्होंने इस ऐप को बनाया है। वह सिग्नल ऐप से कुछ भी पैसा नहीं कमाते। इस ऐप को सिर्फ लोगों में आपस में आसानी से बातचीत करने के लिए बनाया गया है। सिग्नल ऐप को सिग्नल फाउंडेशन के द्वारा बनाया गया है और सिग्नल फाउंडेशन के सभी ऐप और प्रोडक्ट्स बिल्कुल मुफ्त होते हैं। सिगनल ऐप को आज से 3 साल पहले 2018 में बनाया गया था।

सिग्नल प्राइवेट मैसेंजर क्या है?

सिग्नल ऐप

सिग्नल एक मैसेजिंग एप है। जो कि आज काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में चल रहा है। लाखों लोग सिग्नल प्राइवेट मैसेंजर एप का उपयोग कर रहे हैं। सिगनल ऐप को लोगों ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम के बाद एकदम से पसंद किया है। बता दें कि इस ऐप को थोड़े दिन पहले टेस्ला कंपनी के सीईओ एलोन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था।

जिसके बाद सिगनल एप के प्ले स्टोर पर डाउनलोड्स की संख्या में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई। सिगनल ऐप एक प्राइवेट मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप पर प्राइवेट बातचीत कर सकते हैं। इसमें आपको एंड टू एंड एनक्रिप्टेड मिलता है यानी कि आपके और आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं। आप दोनों के बीच में कोई तीसरा व्यक्ति आपकी चैट को ट्रैक नहीं कर सकता।

सिगनल ऐप में आप वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं। सिगनल ऐप में आप फाइल ,एनिमेशन,कांटेक्ट,फोटोस,वीडियोस जैसी चीजें आसानी से एक दूसरे को भेज सकते हैं। व्हाट्सएप की तरह ही आप सिगनल ऐप में ग्रुप बनाकर ग्रुप चैट भी कर सकते हैं।

सिग्नल ऐप डाउनलोड कैसे करें?

सिगनल ऐप को डाउनलोड करना बेहद आसान है। आप सीधा गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च में सिग्नल प्राइवेट मैसेंजर को भरे।आपके सामने पहले स्थान पर ही यह ऐप दिखाई देने लग जाएगी। आप इंस्टॉल बटन पर प्रेस करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप एप्पल यूजर है तो आप एप स्टोर में जाकर सिगनल प्राइवेट मैसेंजर को सर्च बार में भरकर सर्च कर सकते हैं। एप स्टोर में भी पहली पोजीशन पर सिग्नल ऐप दिखाई देगी वहां से आप ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

सिग्नल मैसेजिंग ऐप पर ID कैसे बनाएं?

गूगल प्ले स्टोर से सिगनल ऐप को डाउनलोड कर लेने के बाद आप सिगनल ऐप ओपन करेंगे। सबसे पहले आपको प्राइवेसी संबंधित है। Continue पर क्लिक करना होगा फिर आपसे सिगनल ऐप आपके कांटेक्ट की परमिशन लेगा। आपको Continue पर क्लिक करना है। फिर आपको “Allow” पर क्लिक करना है और आपको कांटेक्ट की परमिशन देनी है। सिग्नल ऐप जो भी आप से परमिशन मांगता है।

आपको “Allow” पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको सबसे पहले अपनी कंट्री को चुनना है और फिर फोन नंबर सेक्शन में अपना फोन नंबर देना है। उसके बाद आपने जिस नंबर को भरा होगा। उसमें सिगनल ऐप एक OTP(One Time Password) भेजेगा। उसमें जो ओटीपी होगा। उस कोड को आपको सिगनल ऐप में भरना होगा। आपकी सिग्नल मैसेजिंग एप ID बन जाएगी।

सिग्नल ऐप यूज कैसे करें?

सिगनल ऐप पर ID बना लेने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल को सेट करना है। आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को लगाएंगे और First Name में अपना असली नाम भरें।

इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको अपनी पिन को क्रिएट करना होगा। ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आपके चैटस को ना पढ़ सके। 4 डिजिट पिन को भरे। सिग्नल ऐप की UI यानि User Interface आपके सामने जाती है। इसके बाद आप आसानी से अपने दोस्तों को मैसेज कर सकते हैं और उनसे बातचीत कर सकते हैं। Signal एप्प का यूजर इंटरफेस काफी आसान है।आप आसानी से सभी चीजों को समझ जाएंगे।

मेरा नाम Abhishek है। इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूं। मै Yoabby.com पर सभी आर्टिकल को हिंदी भाषा में लिखता हूं। मुझे लिखने का बहुत पहले से ही शौक था। ब्लॉगिंग के द्वारा मैं अपने शौक को भी पूरा कर रहा हूं। और साथ ही YoAbby.com पर आए लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में हिंदी भाषा में आर्टिकल उपलब्ध करवा रहा हूं।

Leave a Comment