नमस्कार,दोस्तों आज हम जानेंगे कि ईमेल आईडी कैसे बनाते है। ईमेल में CC और BCC क्या होता है? अगर आज हम ऑनलाइन किसी बिजनेस को शुरू करते हैं तो हमें एक Email की जरूरत पड़ती है। अगर हमारे पास हमारा Email होगा तो हम अपनी उस Email Id को अपने दोस्तों या बिजनेस के कार्यों में उपयोग कर सकते हैं। ईमेल के द्वारा हम अपने संदेश और डॉक्यूमेंट,Pdf File,एप्लीकेशन को एक दूसरे को भेज सकते हैं।
इसके साथ ही हम अपने ईमेल से Email Marketing भी कर सकते हैं। जिसे हम अपने व्यापार को इंटरनेट पर और ज्यादा Grow कर सकते हैं। जो भी लोग Internet पर ऑनलाइन बिजनेस करते हैं। उनके पास अपना Email Address होता है।
जिसे वह अपनी बिजनेस डील,जरूरी दस्तावेजों को एक दूसरे को भेज सकते है। आपके पास भी अपना एक Email Account होना चाहिए। इसलिए आपके लिए हमने पोस्ट लिखने का सोचा। आप आसानी से अपना Email Create कर सकते हैं।
आपको बता दें कि अपनी Email Id Create करने के लिए हम Yahoo,Gmail का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप यहां पर अपनी ईमेल आईडी बनाते हैं तो वह Yahoo Mail Id के नाम से जानी जाएगी और अगर जीमेल पर अपनी ID बनाएंगे। तो हम गूगल मेल के नाम से जाने जाएगी। आज हर एक व्यक्ति Gmail ID के द्वारा ही ईमेल आईडी क्रिएट करता है।
इसलिए हम आपको जीमेल के द्वारा Email Id कैसे बनाते हैं? यह बताएंगे आपने अक्सर अपने दोस्तों से सुना होगा कि भाई अपनी Gmail आईडी बता तो जो वह जीमेल आईडी होती है वही हमारी Email Address होता है चलिए इसे कैसे बनाते हैं जानते हैं।
ईमेल आईडी कैसे बनाते है। How To Create EMail ID in Hindi
1. सबसे पहले आपको अपने इंटरनेट ब्राउज़र में जाकर Create Gmail Account लिखकर सर्च करना होगा। सर्च करने के बाद आपके सामने सबसे पहला परिणाम आएगा। इस पर ‘Ok’ दबा दें।
2. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन और उसमें आपको Create An Account लिखा मिलेगा। इस पर ok दबा दें।
3. अब आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा। जैसे कि ऊपर चित्र में दिखाया गया है। आपको इस Form को अपनी असली नाम पते के साथ भरना होगा।
( ध्यान दें अगर आपका Email Account पहले से बना हुआ है और वह ईमेल एड्रेस आपके इस Internet Browser के साथ जुड़ा हुआ है तो आपके सामने वह अकाउंट दिखाई देंगे और उसके नीचे Add Account पर क्लिक कर दें और फिर एक नया पॉपअप मैन्यू आएगा। उसके नीचे Create Account लिखा आएगा। उस पर भी आप अकाउंट बना सकते हैं आगे की प्रक्रिया एक जैसी है )
4. फार्म में जानकारी इस प्रकार भरे –
- First Name – आपका असली नाम भरें ।
- Last Name – अपना Surname भरे ।
- Username – आपके नाम के हिसाब से यह ऑटो डिटेक्ट कर लेगा। यही आपका Email Address है। अगर आपको यह ईमेल एड्रेस मुश्किल लगता है तो आप अपने हिसाब से अपने ईमेल एड्रेस को चुन सकते हैं। इसके लिए आप अपने इस मुश्किल Username को हटाकर अपना पूरा नाम भरें। और उसके पीछे नंबर का उपयोग करें। अगर gmail के पास आपके इस नाम से संबंधित Email Address होगा। वह आपको नीचे स्पष्ट कर देगा। आप उस Address को चुन लें।
ध्यान दे– ईमेल में कभी भी Space नहीं होता और आसान से आसान ईमेल एड्रेस का चुनाव करें ताकि आपको अपना ईमेल याद रखने में आसानी हो।
- Password- इसके बाद आपको अपना एक मजबूत पासवर्ड को Add करना है। आप अपने पासवर्ड में अपना नाम या नंबर को ऐड कर सकते हैं और इसे कंफर्म सेक्शन में भरकर Confirm कर ले। इसके बाद ‘Next’ पर ok दबा दें।
5. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करना होगा। जिस पर Gmail Account का वेरिफिकेशन Code जाएगा। अपना नंबर भरने के बाद ‘Next’ पर ‘ok’ दबा दें।
6. इसके बाद आपके भरे गए फोन नंबर पर जो Code जाएगा। उसे Code वाले स्थान पर भर दीजिए और Verify पर Ok दबा दें।
7. Verify करने के बाद आपके सामने एक और फार्म खुल जाएगा। जिसमें आपको अपने जन्म का साल,महीना और तारीख को भरना है और आप Male हो या Female यह चुनकर ‘Next’ पर ok दबा दें।
8. इसके बाद आपको Yes i’m In पर ok दबा देना है।
9. अब आपके सामने Privacy And Terms का पेज आएगा। आपको इसे पूरा पढ़ना चाहिए। ताकि हम गूगल के बारे में अच्छे से जान सकें। पढ़ने के बाद I Agree पर ok दबा देना है।
Congratulations– इसके बाद आपकी Gmail ID बन चुकी है।
ऊपर चित्र में दिखाया गया है कि आप अपना Email Address कैसे देख सकते हैं।
ध्यान देने योग्य बातें–
- आप अपने बनाई गई ईमेल एड्रेस और ईमेल आईडी बनाते वक्त जो पासवर्ड को भरा था। उसे हमेशा याद रखें या अपनी कॉपी में इसे लिख ले।
- जरूरी कामों के लिए ही अपना Email Address किसी के साथ शेयर करें।
- अपना एक ही Email Account Create करें।
- अगर आपको लगता है कि कोई आपका ईमेल एड्रेस का प्रयोग कर रहा है। तुरंत अपना पासवर्ड बदल दें।
Mail Box क्या होता है?
Mail Box ठीक इसी प्रकार का होता है। जैसे हम अपने नंबर से किसी दूसरे व्यक्ति को SMS भेजते हैं फर्क इतना होता है।इसमें भेजने वाले और Mail पाने वाले के पास Email Address होते हैं।
जबकि Mobile में एक दूसरे संदेश को भेजने के लिए फोन नंबर का प्रयोग किया जाता है। हमारा जो Email होता है। वह जीमेल नाम की App में इनबॉक्स नामक सेक्शन में जमा होता है। जो कोई भी हमारे ईमेल एड्रेस के द्वारा हमें Mail यानी संदेश भेजना है।वह Inbox में दिखाई देता है।
Outbox
इनबॉक्स के अलावा आपको अपने जीमेल अकाउंट एप में outbox दिखता है। इसमें अगर आप बिना इंटरनेट का उपयोग किए संदेश लिखते हैं तो वह outbox में सेव हो जाता है। इंटरनेट चालू होने पर आप अपने Email को अपने मित्र को भेज सकते हैं।
ईमेल को कैसे भेजा जाता है? How To Send Email in Hindi
अब हम आपको आसान तरीके से ईमेल को कैसे भेजा जाता है। यह बताएंगे आज हर किसी के पास अपना Smartphone है।सभी अपने स्मार्टफोन से एक दूसरे को मेल भेजते हैं तो हम आपको मोबाइल से ही Email भेजना सिखाएंगे।
हम किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन प्रयोग करते हैं। उसमें Gmail का एप्लीकेशन पहले से ही हमारे फोन में install होता है। अब ऊपर हमने यह सीख लिया है कि Email आईडी कैसे बनाते हैं। तो किसी दूसरे व्यक्ति को मेल भेजने के लिए हमारे पास अपना ईमेल और जिस व्यक्ति को ईमेल कर रहे हैं। उसका ईमेल Address होना जरूरी है।
आपने अपनी आईडी बनाते वक्त जिस Email Address को create किया था। उसे याद रखें क्योंकि उसका अब उपयोग होगा। चलिए शुरू करते हैं कैसे ईमेल भेजते हैं।
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में gmail App को खोजना है और उसे ओपन कर लेना है।
Step 2 – जैसा कि आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है Gmail App Open होने के बाद आपको उसके नीचे Compose लिखा दिख रहा होगा। आपको इस पर ok दबा देना है।
अब आपके सामने आपका Email लिखने का पूरा बॉक्स खुल चुका है। अब हम इसे समझना शुरू करते हैं। दोस्तों आसानी से समझाने के लिए हम नीचे चित्र में नंबर का प्रयोग करेंगे। आपको नंबर की मदद से हर एक फीचर के बारे में बताएंगे।
No.1 – इसमें हम किसी फोटो या फाइल को अपने ईमेल के साथ Attached करके अपने मित्र को भेज सकते हैं।
No.2 – From – दोस्तों इसमें हमारा खुद का ईमेल एड्रेस होता है यानी कि हमारे ईमेल के द्वारा हम किसी दूसरे व्यक्ति को मेल भेज रहे हैं।
No.3 – To – इसमें हम जिस व्यक्ति को ईमेल भेज रहे हैं। उसका ईमेल एड्रेस भरना होता है। मान लीजिए हम मनोज को ईमेल भेज रहे हैं। अगर हम इसके सामने दिए गए चिन्ह की बात करें तो जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो इसमें CC और BCC नामक ऑप्शन आ जाते हैं। इसका क्या मतलब होता है चलिए जानते हैं।
ईमेल में CC क्या होता है?
इसमे मानिये हमें “To” सेक्शन में मनोज को मेल भेजा। अब हम उस मैसेज की कार्बन कॉपी को दूसरे दोस्त को भी भेजना चाहते हैं। यानी कि हम उसे मेल नहीं करना चाहते उस मैसेज की कार्बन कॉपी भेजना चाहते हैं तो CC में हम अपने उस दूसरे दोस्त का ईमेल एड्रेस भरेंगे। (CC का मतलब मेल भेजना नही Carbon Copy भेजना होता है) CC के जरिए जिस व्यक्ति को हम कार्बन कॉपी भेजते हैं। उन व्यक्तियों के बारे में To वालो को पता होता है ।
ईमेल में BCC क्या होता है?
इसमे अब हम मनोज को यानी कि To और CC को बिना बताए। एक कॉपी भेजना चाहते हैं तो इसमें उस व्यक्ति का ईमेल एड्रेस हमें भरना होगा। BCC वालों को यह पता होगा कि संदेश को To और CC वालों को भेजा गया है। परंतु हमने जिसको मेल और कार्बन कॉपी भेजी है। उन्हें BCC पर भेजी गई किसी इंफॉर्मेशन के बारे में पता नहीं चलेगा।
No.4 – Subject- इसमें आप अपने मेल का विषय लिखेंगे। जैसे कि अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में Email लिख रहे हैं।तो Subject में डिजिटल मार्केटिंग लिखें।
No.5 – Compose Email – किसी व्यक्ति को आप क्या लिख कर भेजना चाहते हैं। वह इस भाग में लिखा जाएगा।
No.6 – इस Option पर ok दबाकर आपका Email उस व्यक्ति को चला जाएगा जिसे हम भेजना चाहते हैं ।
आपने क्या सिखा –
आख़िर में दोस्तों ईमेल भेजना सभी को एक आसान प्रक्रिया लगती है। परंतु ज़्यादातर लोगों को सही ढंग से Email भेजना नहीं आता। बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता कि ईमेल में Carbon Copy और Blind Carbon Copy क्या होता है। ईमेल को भेजने में इन दोनो प्रकारों का बहुत अहम योगदान है।
कम्प्यूटर से जुड़ी किसी भी चीज़ को सीखने में बहुत छोटी छोटी कमियाँ रह जाते है। जिन्हें सीखना बहुत ज़रूरी है। एक साधारण ईमेल कोई भी लिखकर भेज सकता है। परंतु अगर आप इसे Profession के तौर पर देखते है। तो ईमेल से जुड़ी हर चीज़ को सीखे।
तो दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट ईमेल आईडी कैसे बनाते है। ईमेल में CC और BCC क्या होता है? में पढ़ी किसी भी जानकारी से आपको नॉलेज बढ़ी तो हमारे साथ अपने विचार कॉमेंट में शेयर करे।
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
आप अच्छा काम कर रहे है। ऐसे ही करते रहे। कॉमेंट करने जे लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया😊