यूट्यूब से Ultra HD 4K Video कैसे डाउनलोड करें?- 4K Video Downloader Youtube

हैलो दोस्तों, आज के हमारे इस लेख का विषय 4k Video Download करने से जुड़ा है। जिसमें हम जानेंगे की आख़िर Youtube से Ultra HD 4K Video कैसे डाउनलोड करें? इसके अलावा Ultra HD 4K Video से संबंधित हर तरह कि जानकारी पढ़ने को मिलेगी।

अगर आपके पास 4K Display वाला स्मार्टफ़ोन, टी.वी, या कंप्यूटर है तो आप भी बाक़ी लोगो की तरह 4K Video Download कहाँ से करें? जैसे सवालो का जवाब इंटरनेट पर ढूँढ रहें होंगे।

परंतु कोई बात नहीं हम आपके लिये ऐसा 4K online Video Downloader लेकर आए है। जिसमे 4K Video ही नहीं बल्कि Audio/Video में किसी भी तरह के Format को Free में Download कर सकते है।

साथ ही बता दें की इस Online 4K Video Downloader से किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म की वीडियो को Mp4 (360p), Mp4 (480p), Mp4 (720p), Mp4 (1080p), Mp4 (1440p), Webm (4K 2160p), Webm (8K 4320p) जैसे कईं वीडियो फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।

तो चलिए 4K Video कैसे डाउनलोड करें? इस टॉपिक से संबंधित जानकारी जानते है। कृप्या इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े जिससे कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आपके ना छूटें।

4K क्या है?

आसान भाषा में, 4K एक Ultra High-Definition Resolution है। जो 1080 Full HD से भी बेहतर वीडियो पिक्चर क्वालिटी देता है। 4K UHD Resolution Horizontal यानि चौड़ाई में 3840p और Vertical यानि लंबाई में 2160p होता है। यानि की 4K डिस्प्ले में 1080 Full HD डिस्प्ले के मुक़ाबले 4 गुना ज़्यादा Pixels होते है। 4K में ‘K’ का मतलब “Kilo” (Thousand) होता है।

आज कल स्मार्टफ़ोन से लेकर, कैमरा कंप्यूटर मॉनिटर स्क्रीन और स्मार्ट टीवी में 4K Display की डिमांड बेहद ज़्यादा है। क्योंकि Full HD 1080p के मुक़ाबले 4K Ultra HD में ज़्यादा पिक्सल्स होने के कारण Best Video Picture Quality मिलती है। जिसमे बारीक से बारीक चीजों को बेहद साफ़ और आकर्षक देखा जा सकता है।

अब Ultra HD 4K Cameras के द्वारा वीडियोस बनाई जाती है। जिसके कारण 4K की डिमांड बढ़ी है। तो वही भविष्य में 4K Camera का ज़्यादा उपयोग बढ़ता देखते हुए और कंप्यूटर कंपनीया अपनी हर डिवाइस में 4K Display Support दे रही है।

हालाँकि Ultra HD Picture Quality देने के साथ 4K Video Download करने के लिए ज़्यादा Device Storage की ज़रूरत भी पडती है। परंतु Best Ultra HD Quality Videos आप अपनी डिवाइस में देख सकते है।

यूट्यूब से Ultra HD 4K Video कैसे डाउनलोड करें?

Youtube se 4k video kaise download karen


वर्तमान में आज हर कोई 4K Display TV ख़रीद रहा है तो वहीं स्मार्टफ़ोन कंपनी जैसे की Apple, Samsung, Oneplus भी अपने डिवाइस में 4K Display में 4K Videos को बनाने के फ़ीचर्स भी दे रही है।

तो वहीं बता दें कि Youtube ने 4K Videos Support को साल 2010 में ही शुरू कर दिया था। परंतु उस समय 4K Video बनाने वाले कैमरा की कमी और लोगो के पास उन 4K Videos को देखने की डिवाइस की कमी थी।

परंतु आज सभी यूट्यूब पर 4K (2160p) को देखते है। अगर 4K TV, 4K Display Smartphones होने पर भी हम बेहतर वीडियो क्वालिटी ना देख पायें तो ऐसी डिवाइस ख़रीदने का क्या फ़ायदा?

आप LOADER.TO ALL-IN-1 HELPER से ऑनलाइन 4K वीडियो डाउनलोड कर सकते है। सिर्फ़ 4K ही नहीं बल्कि 720p से लेकर 8K Video Format तक की वीडियो इस Free 4K Youtube Videos Downloader से डाउनलोड कर सकते है।

आप Loader.to की Official Website पर नीचे दिखाई गई पिक्चर पर क्लिक करके 4K Video Download कर सकते है।

4K Video Download kaise karen

यूट्यूब से 4K Video कैसे डाउनलोड करें?

  1. यूट्यूब से 4K Video का लिंक “कॉपी” करें
  2. Loader.To Official Website पर विज़िट करें
  3. कॉपी किए हुए Youtube Video लिंक को ‘URl Section’ में पेस्ट करें
  4. अपना WebM (4K) वीडियो फॉर्मेट चुनें
  5. नीले रंग के ‘Download Box’ पर क्लिक करें
  6. ‘Download Box’ पर क्लिक करने के बाद New Tab खुलेगा
  7. Loader.To के पेज पर पुनः जाएँ
  8. Youtube 4K Video की डाउनलोडिंग हो जाएगी

4K Video Download होने के बाद कैसे चलाएँ?

4K वीडियो डाउनलोड हो जाने के बाद अगर आपके पास 4K Display Supported Device होगी। तभी Download की गई वीडियो को प्ले अर्थात चला सकते है। सबसे पहले सुनिश्चित करें की आपकी डिवाइस 4K Supported हो।

अगर आपका Mobile Video Player भी 4K Video Supported नहीं है तो आप MX Player, VLC Media या Playit-All in One Player में से किसी एक ऐप को “गूगल प्ले स्टोर” से ‘इंस्टॉल’ कर लें।

इसके बाद बेहतरीन वीडियो क्वालिटी 4K Ultra HD का आनंद अपने Mobile/Tv, Ipad या कंप्यूटर स्क्रीन पर ले सकते है।

जानिए Loader.To की ख़ास विशेषताएँ?

  1. किसी भी वीडियो फॉर्मेट (720p, 1080p, 4K, 8K) में वीडियो डाउनलोड करने में सक्षम
  2. किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म या वेबसाइट से Full HD वीडियो डाउनलोड करने में सक्षम
  3. ऑडियो फॉर्मेट (Mp3, M4a, Aac, Wav) डाउनलोड करने में सक्षम
  4. चाहे मोबाइल हो या कंप्यूटर हर डिवाइस में Loader.To का उपयोग कर सकते है।
  5. Loader.To एक फ्री यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर टूल है।

Loader.To से वेबसाइट और सोशल मीडिया वीडियो को डाउनलोड कर सकते है?

Loader.To एकमात्र ऐसा All in one Video Downloader है। जिससे हम किसी भी तरह की वेबसाइट से High Quality Videos डाउनलोड कर सकते है। वो भी अपनी पसंदीदा Video Format Quality में।

साथ ही किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म की वीडियो को डाउनलोड कर सकते है। जैसे: Youtube, Vimeo, Tiktok, Twitch, Reddit, Pinterest, Soundcloud ओर भी बहुत कुछ।

4K Video किन डिवाइस में चला सकते है?

4k Video चलाने के लिए आपका मोबाइल, कंप्यूटर या स्मार्ट टीवी 4K Display Supported होना चाहिए तभी 4K जैसी High Quality वीडियोस इन डिवाइस में चलेगी। अन्यथा सिर्फ़ ऑडियो आपको सुनने को मिलेगी।

4K Video चलाने वाले बेस्ट वीडियो प्लेयर एप्प कौन सी है?

MX Player, VLC Media और Playit- All in One Player बेस्ट 4K Video Player है। बता दे कि इन्हें आप Google Play Store या App Store से “इंस्टॉल” कर सकते है। यह स्मार्टफ़ोन और आईपैड के लिये Available है।

निष्कर्ष: (4k Video Download kaise karen)

आख़िर में दोस्तों, मुझे पूरी उम्मीद है की आप 4K Videos कैसे डाउनलोड करते है? से संबंधित पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

बता दें कि 4K Display Smartphone का उपयोग करना शुरू हो चुका है। जिस वजह से 4K Display में 1080p Full HD Videos की Quality भी लोगो को ख़ास पसंद नहीं आती। ऐसे में अब सभी 4K Ultra HD Video की तरफ़ जा रहे है।

स्मार्टफ़ोन कंपनियो के द्वारा डिवाइस में 128GB, 256GB, 500GB और 1TB High Storage मिलने लगा है। जिसका कारण है इनकी 4K Screen जिससे Video भी 4K में ही बनेगी। और 1080p से 4 गुना ज़्यादा स्टोरेज 4K Videos लेती है।

साथ ही जब हम किसी Bollywood म्यूजिक वीडियो को डाउनलोड करते है। उस 3 से 4 मिनट्स की 4K Video Downloading Size लगभग 300 से 400MB होता है। जबकि 1080p में उसी वीडियो का Size लगभग 80 से 100MB तक होता है।

ख़ैर अब आप यूट्यूब से Ultra HD 4K Video Download करने का तरीक़ा जान चुके है। अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं।

तो अंत में दोस्तों अगर आपको यूट्यूब से Ultra HD 4K Video कैसे डाउनलोड करें? से संबंधित जानकारी अच्छी और इंफॉर्मेटिव लगी तो हमे नीचे कमेंट करके अवश्य बताएँ। इस लेख को अपने मित्रों में अवश्य शेयर करें।

मेरा नाम Abhishek है। इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूं। मै Yoabby.com पर सभी आर्टिकल को हिंदी भाषा में लिखता हूं। मुझे लिखने का बहुत पहले से ही शौक था। ब्लॉगिंग के द्वारा मैं अपने शौक को भी पूरा कर रहा हूं। और साथ ही YoAbby.com पर आए लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में हिंदी भाषा में आर्टिकल उपलब्ध करवा रहा हूं।

Leave a Comment