हैलो दोस्तों,आज हम इस पोस्ट में Indian Gamers के लिए Best Gaming Chairs के बारे में जानेंगे। प्रोफेशनल गेमर्स की Gaming Chair और उनका गेमिंग सेटअप देख हमारा भी मन करता है कि हमारा भी बढ़िया सा गेमिंग सेटअप हो। Best Gaming Chair हो जो Budget में हो और आरामदायक अनुभव हमें दे।
वित्तीय वर्ष 2020, इंडिया में 366 मिलियन गेमिंग यूजर्स है। Indian Gamers की यह संख्या विश्व के बाकी देशों से सबसे ज्यादा है। इतने ज़्यादा गेमिंग users होने पर Gaming Chairs Companies ने इंडिया chairs को बेचकर बड़ा व्यापार किया है। जिसमें Greensoul,Cellbell, NxtGen जैसी गेमिंग कंपनीज शामिल है।
पूरे गेमिंग सेटअप में एक Best Gaming Chairs बहुत जरूरी होती है। जिस पर आप Games खेलते हुए कई घंटे आराम से बिता सके। यह गेमिंग चेयर थोड़ी महंगी जरूर होती है। परंतु हर प्रकार के गेमिंग चेयर Features आपको इनमे मिल जाते हैं।
चलिए अब Best Gaming Chairs In India के बारे में विस्तार से जानते हैं।इस पोस्ट में दिखाई गयी। सभी गेमिंग Chairs को आप Online किसी भी शॉपिंग साइट से ख़रीद सकते है। हमारी इस पोस्ट को पूरा व अंत तक पढ़े।
- Esports क्या है?
- BGMI Pro Players किस गेमिंग हेडफोंस का यूज़ करते है – (Updated 2022)
- Hygrometer क्या है?
- Software Bug क्या है?
Night Hawk Ergonomic Gaming Chair
यह गेमिंग चेयर Night Hawk कंपनी की है। जिसकी कीमत 13,850 रूपए है।इस गेमिंग चेयर में आपको बढ़िया Neck Support pillow मिलता है। चाहे Gaming हो Office या फिर Study आप हर काम में इसका यूज कर सकते हैं।इस Chair की 3 साल की वारंटी है। आरामदायक गेमिंग अनुभव के लिए Faux Leather का प्रयोग किया गया है। जिसमें सबसे बढ़िया Carbon Fiber Leather का प्रयोग किया है।
About This Chair-
- Brand- Night Hawk
- Color- Black/Red
- Material- Faux Leather
- Framer Material- Polyvinyl Chloride
- Model Name- NHC-101
- Warranty- 3 Years
- Price- 13,850 INR
Green Soul Monster Ultimate Series (T) Multi Functional Ergonomic Gaming Chair
Green soul कंपनी की गेमिंग चेयर प्लेयर्स की पहली पसंद है। वहीं ज्यादातर गेमिंग युटयुबर्स इसी Chair पर गेम्स खेलते हैं। इस कंपनी की हर चेयर Best है। Green soul monster ultimate series गेमिंग चेयर Premium soft fabric के साथ आती है। बेस्ट 4D carbon texture Armrest के साथ Neck Pillow कंफर्ट आपको मिलता है। इस चेयर में आपको सभी Gaming Chair Features मिल जाते हैं। इसकी कीमत 18,990 रुपए है।
About This Chair-
- Brand- Green Soul
- Color- Grey
- Material- Metal
- Form Factor- Recliner
- Back Style- Solid Back
- Warranty- 3 Years
- Price- 18,990 INR
CELLBELL Faux Leather Adjustable GC01 Transformer Series Gaming Chair
CELLBELL कंपनी की यह Gaming Chair भी काफी कंफर्ट फील आपको देती है। इसमें आप अपनी Armrest की ऊंचाई को अपने हिसाब से adjust कर सकते हो। neck और Back cushions काफी मुलायम है। गेमिंग करते वक्त आपको किसी तरह की परेशानी इस Chair को लेकर नहीं आएगी। आप CELLBELL कंपनी की वेबसाइट से इस Chair को खरीद सकते हैं। वही यह Chair Amazon पर भी उपलब्ध है। cellbell faux leather gC01 Gaming Chair की क़ीमत 15,999 रुपए है।
About this chair-
- Brand- CELLBELL
- Color- Red/Black
- Material- Faux leather
- Form Factor- Recliner
- Back Style- Cushions
- Warranty- 3 Years
- Price- 15,999 INR
NXTGEN MISURAA Imported Xenon High Back Ergonomic Gaming Chair
NXTGEN MISURAA कंपनी की यह गेमिंग चेयर बाकी दूसरे चेयर के मुकाबले सबसे अलग है। इसमें आपको Advance Tilt Mechanism मिलता है। जिसमें आप अपने हिसाब से इसे आगे पीछे Tilt कर सकते हो। स्टाइलिश लुक के साथ आती है। Gaming करते वक्त पीठ में दर्द ना हो इसलिए Lumber Support दिया गया है। इसमें आपको चार कलर वैरीअंट मिल जाते हैं व यह Chair 1 साल की वारंटी मिलती है। NXTGEN MISURAA Ergonomic Gaming Chair की क़ीमत 19,499 रुपये है।
About This Chair-
- Brand- NXTGEN MISURAA
- Color- Red/Black/white
- Material- Aluminium
- Form Factor- Upholstered
- Model- Xenon HB White
- Warranty- 1 Year
- Price- 19,499 INR
Pulse Gaming Racing Edition GT-700 Ergonomic Series Gaming Chair
Pulse Gaming ब्रांड की यह Gaming Chair बजट के हिसाब से शानदार फीचर्स के साथ आती है। बाकी दूसरी गेमिंग चेयर की तुलना में यह सस्ती और Best Gaming Chairs है। इस चेयर में PU Leather का उपयोग किया गया है। आपकी गर्दन और पीठ के लिए काफी शानदार Cushioning का उपयोग है।Armrest भी काफी सॉफ्ट Cushion के साथ आते हैं। आराम के मामले में यह शानदार Chair है। Pulse Gaming Racing Edition GT-700 की कीमत 10,999 रुपए है।
About This Chair-
- Brand- Pulse Gaming
- Color- Black+Red
- Material- Faux Leather
- Form Factor- Recliner
- Model- GT-700
- Warranty- No
- Price- 10,999 INR
निष्कर्ष-
हमने आपको ऊपर Top 5 Gaming Chairs बताई है। जो कि सबसे ज्यादा डिमांड में है। इनकी कीमत बेशक ज्यादा लगती हो। परंतु अगर आपको कई सालों तक चलने वाली Chairs चाहिए तो इनसे बेहतर कोई नहीं। Best Chair लगभग 15 हज़ार से 20 हज़ार रुपए की रेंज में आती है। जो आपको बढ़िया वैल्यू प्रदान करती है।
इन gaming chairs को आप Online खरीद सकते हो। Buy करने के बाद आपके घर में इन Chairs को असेंबल करने का सामान भी इसी के साथ मिलता है। आप घर पर ही इसे खुद Assemble कर सकते हैं। इन्हें आप India में किसी भी शॉपिंग साइट से खरीद सकते हैं।
अगर आपको हमारी पोस्ट Indian Gamers के लिए Best Gaming Chairs की जानकारी अच्छी लगी तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं या हमसे कोई लिखने में त्रुटि हुई हो। हमें जरूर कमेंट के जरिए लिखें अपने मित्रों में इस पोस्ट को अवश्य शेयर करें।
Excellent article. I certainly appreciate this website. Stick with it!
जी धन्यवाद। कॉमेंट करने के लिए तह दिल से शुक्रिया😊