नये ब्लॉग के लिए Micro Niche Blog Ideas कैसे ढूँढे? (10 Best Platforms)

एक नई ब्लॉग को शुरू करना आसान है। अगर वह Niche Blog हो। जिसमें हम आसानी से बिना किसी मेहनत के Technology, Fashion, Health और Food संबंधित Blog Niche Ideas पर ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत करते हैं।

परंतु Micro Niche Blog शुरू करने में यह उतना ही मुश्किल है। जितना चावल के दानों में से “कंकड़ को खोजना” एक Micro Niche Blog आपके ब्लॉग को कम समय में सफल और जल्दी अच्छी कमाई करने का जरिया बना सकता है।

परंतु सबसे मुश्किल काम तो एक ऐसा Micro Niche Blog Ideas ढूंढना है। जिस पर बाकी ब्लॉगर्स की नज़र ना पड़ी हो और साथ ही कंपीटिशन भी बेहद कम हो यानि ज्यादा लोग Search Engine पर उस टॉपिक के बारे में सर्च कर रहे हो।

ख़ैर, कोई बात नहीं अब हम आपको Micro Niche Ideas ढूंढने के लिए Top 10 Best Platforms के बारे में विस्तारपूर्वक बताने जा रहे हैं।

बता दें कि इन Platforms से आपको साफ़ Idea मिलेगा की लोग किस टॉपिक के बारे में ज़्यादा सर्च कर रहे हैं। क्या मार्केट में डिमांड है।

जिसके आधार पर आप उन Micro Niche Blog Idea को चुनकर Keyword Research Tool की मदद से Search Volume, Keyword Difficulty (KD) चैक कर ब्लॉग बना सकते हैं।

एक Profitable Micro Niche Idea ढूँढने के लिए Top 10 Micro Niche Blog Ideas Platforms का इस्तेमाल करें।

अगर आप Blog Niche के बारे ज़्यादा जानकारी नहीं है तो आप हमारे द्वारा लिखे नीचे दिये गये आर्टिकल पढ़ सकते है:

Micro Niche Blog Ideas कैसे ढूँढे?

Blog ke Liye Micro Niche Blog Ideas


हमनें इन टॉप 10 बेस्ट प्लेटफार्म को आपके लिए चुना है। ताकि आप Micro Niche Blog Ideas को कहाँ से ढूँढे? संबंधी प्लेटफॉर्म्स के बारे में जान पाएँ। आप यहाँ से Idea ले सकते है। की कैसे एक Profitable Niche Idea ढूँढा जा सकता है।

  1. Amazon (Online Retailer)
  2. Google Trends (Daily Online Search)
  3. Reddit (Online Community)
  4. Udemy (Online Learning Platform)
  5. Pinterest (Social Media Platform)
  6. Etsy (Online Marketplace)
  7. Flippa (Domain Flipping Platform)
  8. Youtube (Video Sharing Platform)
  9. Quora (Question and Answer Platform)
  10. Kickstarter (Crowdfunding Platform)

1. Amazon (Online Retailer)

Amazon website (Online Retailer)


जैसा कि हम सब जानते है Amazon विश्व की सबसे बड़ी शॉपिंग कंपनी है। जहां पर तक़रीबन हर कैटेगरी का प्रोडक्ट मिलता है। Micro Niche Blog की कमाई का मुख्य ज़रिया Affiliate है तो वहीं Amazon पर माइक्रो निश आइडियाज़ की भरमार है। जैसे लोग ट्रेंडिंग में सबसे ज़्यादा किस प्रोडक्ट को ख़रीद रहे हैं। वह कुछ भी हो सकता है।

दरअसल Ideas लोगो के द्वारा डिमांड होने पर ही बनते है। Amazon पर आपको कई अलग-अलग कैटेगरी मिल जाती है। जिसके अंदर कुछ और नई Category मिलती है। जिससे आप उन Product पर Keyword Research कर Micro Niche को ढूँढ सकते है।

उदाहरण: आपने Mobile And Electronics Devices कैटेगरी को चुना। अब उसके अंदर कई और अलग-अलग Product Category मिलेगी। जैसे: Computer, Accessories, Echo And Fire Tv.

इनमें से आपके लिये एक Micro niche हो सकती है। ध्यान दें: अगर लोग ख़रीद रहे हैं तो वह उन प्रोडक्ट के बारे में जानना भी पसंद करेंगे। जिससे आप उन्हें उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देने के साथ साथ Affiliate Sale के ज़रिए भी कमाई कर सकते है।

2. Google Trends (Daily Online Search)

Google Trends (Daily Online Search)


गूगल ट्रेंड एक फ्री टूल है। जिसे विश्व के लगभग हर ब्लॉगर्स, न्यूज़ एजेंसी, टीवी चैनल्स, कंटेंट क्रिएटर्स, उपयोग करते है। गूगल ट्रेंड में आप किसी भी देश के प्रतिदिन Trending Searches को जान सकते है।

साथ ही ब्लॉगर्स के लिए यह Content Ideas और Niche Idea ढूँढने का एकमात्र साधन है। अगर आपको किसी दूसरे देश की Trending Audience पर काम करना है।

तो आप उस Micro Niche Idea को इस टूल की सहायता से उस देश की ट्रेंड के हिसाब से पता कर सकते है की किस वर्ष, महीने या दिन उस प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में कितनी Searches लोगो के द्वारा की गई।

3. Reddit (Online Community)

Reddit (Online Community)


इंडिया में Reddit को बहुत कम लोग इस्तेमाल करते है। परंतु बाक़ी दूसरे Online Community Platforms में से Reddit सबसे बढ़िया है। इस प्लेटफार्म पर आपको हर तरह के प्रोडक्ट से संबंधी Trending Searches मिल जाती है।

दरअसल, Reddit पर अलग-अलग समूह में लोग अपने प्रश्न, फीडबैक और किसी प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर विचार साझा करते है। जिसे ‘Subreddit’ कहा जाता है।

यहाँ पर Micro Niche Idea मिलने के सबसे ज़्यादा मौक़े होते है। मान लीजिए आप किसी Technology, Product पर Blog बनाना चाहते है।

Reddit पर Technology Product से संबंधित Niche Community (Subreddit) बनी होती है। जहां से आप Technology में क्या-कुछ बिलकुल Unique Product मार्केट में आ रहे है।

जैसे Niche Ideas ढूँढ सकते है। जिसके ज़रिए आप Affiliate Sale जनरेट कर सकते है।

4. Udemy (Online Learning Platform)

Udemy (Online Learning Platform)


Udemy विश्व की सबसे बड़ी Online Learning Services है। जिस पर लगभग हर टॉपिक से संबंधित कोर्स और सर्विस दी जाती है। अगर आप Technology में रुचि रखते है तो Udemy पर आप उस Micro Niche को ढूँढ सकते है। जिस पर पिछले दो वर्षों से लोगो ने रुचि दिखायी हो।

बता दें कि Udemy की Top Categories में Design, Development, Marketing, IT and Software, Personal Development, Business और Photography है।

जिनके आधार पर आप उस Micro Topic को ढूँढ सकते है। जहां से आप उस Product के बारे में विज़िटर्स को बता सके और Affiliate Sale भी जनरेट कर सकते है।

Udemy विश्व की Online Courses Affiliate Program में सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। जहां से सबसे ज़्यादा Affiliate Marketplace ऑनलाइन कोर्स और सर्विस बेचकर पैसा कमाते है और यूज़र्स कोर्स ख़रीद कर अपना कौशल बढ़ाते है।

5. Pinterest (Social Media Platform)

Pinterest (Social Media Platform)


ज़्यादातर ब्लॉगर्स Pinterest के बारे में जानते ही है की इस प्लेटफार्म पर Content Ideas की भरमार है। तो वही प्रोफेशनल ब्लॉगर्स Pinterest का उपयोग Popular Pins के ज़रिए Trending Search का पता करने के लिए करते है।

दरअसल, Pinterest पर Images, Video और कई अलग प्रकार के कंटेंट यूज़र्स के द्वारा पब्लिश किए जाते है। जिस्म Content Ideas होते है।

Pinterest पर Micro Niche Ideas से संबंधित Popular Pins जनरेट किए जाते है। जो पिंटरेस्ट के एल्गोरिदम के द्वारा Automatically Generate होते है। इसका उपयोग अपने नये ब्लॉग के लिए Micro Niche Idea ढूँढने के लिए कर सकते है।

6. Etsy (Online Marketplace)

Etsy (Online Marketplace)


जैसा कि आप जानते है की Micro Niche आधारित ब्लॉग पर ज़्यादातर International Audience को ही टारगेट किया जाता है। क्योंकि Asia के मुक़ाबले यूरोप और अमेरिका महाद्वीप की ऑडियंस Buy Category में ज़्यादा रुचि रखती है।

तो वहीं Micro Niche सिर्फ़ किसी Brand Category पर आधारित नहीं होते। यह वह Micro ट्रैफिक वाले Ideas होते है। जिसके बारे में सर्च या तो ज़्यादा हो या फिर कम। परंतु कमाई ज़्यादा और Low Competition होना चाहिए।

Etsy एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है। जहां पर आप Micro Niche Blog Idea को खोज सकते है। दरअसल, इस प्लेटफार्म पर आपको कईं Shopping Categories मिल जाएँगीं। जिसमें आप अपने लिये किसी Micro Product या Services के हिसाब से Micro Niche Blog बना सकते है।

Etsy पर सबसे यूनिक प्रोडक्ट में Wedding Jewellery, Fashion Jewellery, Home Decor, Wall Decor, Kitchen and Dining समेत कई माइक्रो नीच ब्लॉग आइडियाज़ है।

जिस पर Females अपनी रुचि अनुसार किसी Micro Product के बारे एक ब्लॉग बनाकर Selling कर सकती है।

7. Flippa (Domain Flipping Platform)

Flippa (Domain Flipping Platform)


Flippa विश्व की सबसे बड़ा Domain Flipping Platform है। जहां पर लगभग हर तरह के बिजनेस आईडियाज Buy और Sell किए जाते हैं।

बता दें कि Flippa ऐसा मार्केटप्लेस है। जहां पर Domains, Blogs, Affiliate Sites, Amazon FBA Stores, E-Commerce, Apps समेत हर तरह की Digital Services बेची और खरीदी जाती हैं।

इस पर वह नई Blogs और Website ज्यादा सेल होती है। जो हाल ही में बनाई गई है। ऐसे में आप यहां पर उन ब्लॉग, वेबसाइट पर विजिट कर Micro Niche Idea ढूंढ सकते हो।

उदाहरण: जैसे किसी व्यक्ति ने अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बेचने के लिए Flippa पर उस वेबसाइट की लिस्टिंग की ऐसे में उस वेबसाइट से संबंधित हर जानकारी वह व्यक्ति पर शेयर करता है।

ताकि कोई दूसरा व्यक्ति इस वेबसाइट को Buy करें। जिसमें Website Traffic, Income, Monetisation संबंधित जानकारी होती है।ऐसे में आप उस वेबसाइट से Idea ढूंढ सकते हैं कि वह वेबसाइट Niche पर आधारित है और वह कितनी कमाई हमें दे सकती है या नहीं।

इसके अलावा इस Marketplace पर कई और बिजनेस भी Sell होते हैं। जहां से आप Micro Niche Blog Idea ढूंढ सकते हैं।

8. Youtube (Video Sharing Platform)

Youtube (Video Sharing Platform)


Youtube पर विदेशी यूट्यूबर्स नये नये Idea पर apna यूट्यूब चैनल शुरू करते है। साथ ही Viral Shorts के चलते क्या कुछ नया कंटेंट लोगो को पसंद आ रहा है। उसके तहत आप Micro niche Idea ढूँढ सकते है।

साथ ही प्रोफेशनल ब्लॉगर्स भी अपने यूट्यूब चैनल पर Niche Ideas शेयर करते रहते है। जहां से आप अपनी रुचि संबंधी Niche को चुन उस पर Keyword Research कर Micro Niche Blog बना सकते है।

आपने अक्सर यूट्यूब पर ऐसी वीडियोस देखी होगी। जो किसी प्रोडक्ट संबंधी होती है। जिसमे प्रोडक्ट या सर्विस का ख़ुद उपयोग कर लोगो को उसके फ़ायदे बताये जाते है।

आप उन Products पर अपनी Research करने के आधार पर एक Micro Niche Blog बना सकते है। जहां से आप Affiliate Sell भी Generate कर पैसा कमा सकते है।

9. Quora (Question and Answer Platform)

Quora (Question and Answer Platform)


Quora पर जैसा कि आप जानते हैं कि इस पर पूछे गए सवालों का जवाब लोग देते हैं और लगभग हर तरह की कैटेगरी से संबंधित सवाल यहां पूछे जाते हैं।

Quora का इस्तेमाल आप लोगों के द्वारा पूछे गए Trending Topics पर सवालों का आकलन कर उन सवालों को नए ब्लॉगिंग आइडियाज़ के लिए करते हैं।

जैसे कि आप Food Products के बारे में Affiliate कर एक Micro Niche Blog बनाना चाहते हैं तो आप Quora पर ‘Food Category’ को Follow कर इस Category से संबंधित नये सवालों के आधार पर आईडिया ले सकते हैं कि लोग आज की तारीख में क्या सर्च कर रहे हैं? किसकी डिमांड सबसे ज्यादा है?

जिसके आधार पर आप नये Products ओर Services उस कैटेगरी से संबंधित अपने Micro Niche Blog पर Affiliate Program के जरिए बेच सकते हैं।

10. Kickstarter (Crowdfunding Platform)

Kickstarter (Crowdfunding Platform)


Kickstarter एक Crowdfunding Platform है। जिस्म विश्व के नये बिज़नेस और स्टार्टअप जो फंडिंग जुटाना चाहते है। वह Kickstarter से Fund के सकते है।

आसान भाषा में, इस प्लेटफार्म पर Entrepreneurs के द्वारा अपने बिज़नेस प्रोजेक्ट के लिये इंटेनेट के ज़रिए लोगो से फंडिंग जुटाई जाती है। आप इस प्लेटफार्म का उपयोग Niche Idea ढूँढने के लिए कर सकते है।

देखिए, बड़े बिज़नेस लोगो की डिमांड के आधार पर बनते है। जितनी ज़्यादा डिमांड उतना ज़्यादा बड़ा बिज़नेस। आप इस प्लेटफार्म पर कौन से नहें बिज़नेस Funding जुटा रहे है। वहाँ से एक Unique Idea के सकते है। जो सही में एक Micro Niche Idea होगा। और यह पूरी तरह से Unique होगा।

चुने गये Idea से आप उस Idea से संबंधित कौन से नये Product और Service को Affiliate Program के ज़रिए Sell कर सकते है। उस पर रिसर्च करें और एक नया Profitable Micro Niche Blog बनाएँ।

ब्लॉग बनाने संबंधी अन्य लेख:

निष्कर्ष- (Blog ke Liye Micro Niche Blog Ideas in Hindi)

आख़िर में दोस्तों, जैसा की आप जानते है की Micro Niche Blog Ideas को खोजना बेहद मुश्किल है। ऐसे में हमे अलग-अलग Social Platforms का उपयोग कर Unique Idea को खोजना होगा।

क्योंकि आज तक़रीबन हर Niche Idea ओर ब्लॉग बनाया जा चुका है। जिसके चलते Micro Niche Ideas ढूँढना थोड़ा मुश्किल हो चुका है।

परंतु अगर आपने नये ब्लॉग के लिए Micro Niche Blog Ideas कैसे ढूँढे? लेख को पूरा पढ़ा। तो आप आसानी से Micro Niche Idea को खोज सकते है। हालाँकि माइक्रो नीच आईडिया को कीवर्ड रिसर्च के ज़रीते खोजना सही है।

परंतु किसी टॉपिक को चुनकर उसपर Keyword Research कर ब्लॉग बनाया जाए तो यह हमारी मेहनत को भी कम कर देता है। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा नीचे कमेंट करके अवश्य बताएँ।

Blogging Niche से संबंधित कोई भी सवाल हो हमसे कमेंट के माध्यम से ज़रूर पूछे। इस लेख को अपने मित्रों में अवश्य शेयर करें।

मेरा नाम Abhishek है। इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूं। मै Yoabby.com पर सभी आर्टिकल को हिंदी भाषा में लिखता हूं। मुझे लिखने का बहुत पहले से ही शौक था। ब्लॉगिंग के द्वारा मैं अपने शौक को भी पूरा कर रहा हूं। और साथ ही YoAbby.com पर आए लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में हिंदी भाषा में आर्टिकल उपलब्ध करवा रहा हूं।

Leave a Comment